











बीकानेर: ऑफिस में घुसकर लोहे के सरिए से किया हमला, हाथ पैरों में आई चोटें, मामला दर्ज
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, बीछवाल थाना क्षेत्र से ऑफिस में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। जैसलमेर हाल निवासी और शोभासर में कार्यरत महावीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वे रॉयल्टी विभाग में पदस्थ हैं और शोभासर में कार्यरत हैं।
महावीर सिंह के अनुसार, 3 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे वे ऑफिस में सो रहे थे। इसी दौरान राजपुरा सैरूणा निवासी पदमसिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि पदमसिंह के हाथ में लोहे का सरिया था और उसने साथियों के साथ मिलकर महावीर पर हमला किया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे घसीटकर बाहर निकाला और लगातार मारपीट की, जिससे उनके दोनों पैरों और हाथों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने राजपुरा निवासी पदमसिंह सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अधिकारी सुशीला मीणा को सौंपी है।

 
 