











भजनलाल शर्मा ने रोडवेज की नई बसों का शुभारंभ किया, 128 ब्लू लाइन और 7 ग्रामीण बसें प्रदेशभर में रवाना
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अमर जवान ज्योति से राजस्थान रोडवेज की नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 128 ब्लू लाइन और 7 ग्रामीण बसों की सौगात दी। ये बसें नवीनतम प्रदूषण मानकों और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं। ब्लू लाइन बसों का आगारवार आवंटन कर दिया गया है।
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम ने पिछले एक माह में कुल 300 नई बसों को बेड़े में शामिल किया है। ग्रामीण परिवहन सेवा को नया नाम ‘आपणी बस – राजस्थान रोडवेज’ दिया गया है, जिससे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक बेहतर परिवहन सुविधा पहुंचेगी।
इसके साथ ही वॉल्वो, स्कैनिया और डीलक्स AC बसों में जल्द ही कैटरिंग सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे और हवाई यात्रा की तर्ज पर यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के समय सीट पर ही पेय एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

