rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

फर्जी कास्टिंग कंपनी बनाकर लड़कियों से ठगी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, अब तक 10 लाख की ठगी

R.खबर ब्यूरो। कोटा, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कास्टिंग कंपनी बनाकर मॉडलिंग और फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर युवतियों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें कई लड़कियों से की गई चैट और साइबर ठगी से जुड़े लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है। अब तक आरोपी करीब 10 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी:-

पुलिस ने बताया कि विज्ञान नगर थाने में दर्ज मामले में आरोपी दीपक मीणा उर्फ दक्ष (27) निवासी ग्राम झाड़गांव, थाना बूढ़ादीत, जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ठगी का खुलासा कैसे हुआ:-

परिवादी समीर पुत्र साबिर हुसैन, निवासी विज्ञान नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दीपक मीणा उसकी ई-मित्र दुकान पर आता था और अपने खातों में ऑनलाइन राशि जमा करवाकर नकद ले जाता था। कुछ समय बाद विभिन्न बैंकों से साइबर फ्रॉड की शिकायतें आने लगीं और रकम उसके खाते से रिफंड कर दी गई। बैंक जांच में सामने आया कि यह सभी ट्रांजेक्शन दीपक मीणा द्वारा किए गए थे।

ऐसे करता था ठगी:-

आरोपी ने मोबाइल पर फर्जी फिल्म प्रोडक्शन और कास्टिंग कंपनियों के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे। वह खुद को नंदिनी श्रीकांत या यश नागरकोटी जैसे नकली नामों से पेश करता था। आरोपी 18 से 25 वर्ष की युवतियों से संपर्क कर उन्हें फिल्मों या मॉडलिंग में काम दिलाने का झांसा देता था। इस बहाने वह उनसे पैसे ठगता और नजदीकी ई-मित्र केंद्रों के जरिए नकद राशि निकलवाता था।

इंजीनियर निकला मास्टरमाइंड:-

आरोपी इंजीनियरिंग स्नातक है और करीब चार साल तक मुंबई में कास्टिंग और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है। उसी अनुभव का उपयोग उसने ठगी के लिए किया। जांच में यह भी सामने आया कि वह पहले भी साइबर ठगी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।

तीन दर्जन से अधिक युवतियों को बनाया शिकार:-

साइबर थाना प्रभारी सीआई सतीश चंद ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी ने अब तक तीन दर्जन से अधिक युवतियों से ठगी की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों और मोबाइल डेटा की जांच की है और दो मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अब उससे ठगी की गई रकम, सहयोगियों और डिजिटल खातों की जानकारी जुटा रही है।