











Rajasthan: आर्मी लिखी गाड़ी और सेना जैसी वर्दी, तस्करी के लिए बदमाशों ने अपनाया ऐसा हथकंडा; पुलिस ने किया नाकाम
R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए “ARMY” लिखी गाड़ी से 1.42 क्विंटल पोस्त बरामद किया है। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने खुद को सैनिक बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन जिला विशेष टीम (DST) की सूझबूझ से उनकी यह चाल नाकाम रही।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशन में टाउन थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर की गई। DST की इस सफलता को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
सेना की आड़ में तस्करी की कोशिश:-
पुलिस के मुताबिक, तस्करों ने गाड़ी पर “ARMY” का स्टीकर लगा रखा था और अंदर सैनिकों जैसी वर्दियां टांगी हुई थीं, ताकि किसी को शक न हो। यहां तक कि आरोपियों ने अपना हुलिया भी सैनिकों जैसा बना रखा था।
पुलिस ने मौके से पंजाब के मोगा जिले के बुग्गीपुरा गांव निवासी कर्मजीत और गुरप्रीत को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कबड्डी खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, जो खेल के बहाने नशे की तस्करी में लिप्त थे।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे:-
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसआई ज्योति कड़वासरा ने अपनी टीम के साथ किया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से नशे के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
पुलिस अलर्ट मोड पर:-
हनुमानगढ़ पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में नशे की सप्लाई कर रहे थे।

