rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

SMS अस्पताल अग्निकांड: एफएसएल टीम ने की जांच शुरू, अब तक 8 मरीजों की मौत, परिजनों का धरना जारी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में रविवार रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद एफएसएल की टीम ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंचकर आईसीयू वार्ड की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में अब तक 8 मरीजों की जान जा चुकी है।

परिजनों का आरोप – “अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई जानें”

हादसे के बाद मृतकों के परिजन न्याय की मांग को लेकर ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि न तो फायर एक्सटिंग्विशर काम कर रहे थे और न ही अस्पताल प्रशासन ने समय रहते मरीजों को बाहर निकालने में मदद की। परिजनों ने कहा कि “राजनेता केवल फोटो खिंचवाने आ रहे हैं, लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम धरने से नहीं उठेंगे।”

फायर ब्रिगेड ने खिड़कियों के कांच तोड़कर किया रेस्क्यू:-

अग्निकांड के दौरान जब वार्ड में घना धुआं भर गया और लपटें तेज हो गईं, तब लगभग आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने खिड़कियों के कांच तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई परिजन अपने मरीजों को बेड सहित सड़क तक लेकर पहुंचे।

पुलिसकर्मी हरिमोहन ने बताया कि सभी ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया – आईसीयू में फैली थी विषैली गैस:-

डीएसपी नारायण के अनुसार, “रात करीब 11:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर आईसीयू में विषैली गैस भर चुकी थी, जिससे अंदर जाना बेहद जोखिम भरा था। फायर ब्रिगेड की मदद से खिड़कियों के रास्ते मरीजों को निकाला गया।”