rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ADGP Suicide Case में बड़ा खुलासा: IAS पत्नी ने DGP और राजस्थान मूल के IPS पर लगाए गंभीर आरोप, आनंदपाल एनकाउंटर से है खास कनेक्शन

R.खबर ब्यूरो। हरियाणा के एडीजीपी और आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में अब नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। उनकी पत्नी और हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने राज्य के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आईएएस अमनीत कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके पति को जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और झूठे मामले में फंसाने की साजिश के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। उन्होंने पति द्वारा छोड़े गए आठ पन्नों के सुसाइड नोट का हवाला देते हुए कहा कि डीजीपी और एसपी ने जानबूझकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने बीएनएस की धारा 108 और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

अमनीत के मुताबिक, मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे से लौटने के बाद उन्हें अपने पति के लैपटॉप बैग में सुसाइड नोट की दूसरी कॉपी मिली, जिसमें लिखा था कि उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर पूरी तरह साजिशन थी, जिसका उद्देश्य उन्हें मानसिक रूप से तोड़ना था।

गौरतलब है कि यह मामला तब शुरू हुआ जब रोहतक के एक शराब कारोबारी ने वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। कारोबारी ने ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी पेश किए थे। जांच में सुशील ने पूछताछ के दौरान पूरन कुमार का नाम लिया, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसी केस के बाद एडीजीपी पूरन कुमार ने अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

इस पूरे प्रकरण में अब आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के निवासी बिजारणिया 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई थी और नूंह हिंसा के दौरान भी सक्रिय रहे थे। अब वही अधिकारी एडीजीपी सुसाइड केस में गंभीर आरोपों के घेरे में हैं।

आईएएस अमनीत की शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।