rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: होटल में हिस्सेदारी देने से मना करने पर दबंगई, मालिक पर किया जानलेवा हमला; CCTV में कैद हुई घटना

R.खबर ब्यूरो। चुरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र के जयसंगसर गांव के पास स्थित एक होटल के मालिक रुपाराम (58) ने पुलिस में एक गंभीर मामला दर्ज कराया है। रुपाराम के अनुसार 10‑11 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगभग सवा 1 बजे कई लोग लोहे के पाइप लेकर होटल में घुसे और उनके साथ मारपीट की; साथ ही होटल के बाहर खड़ी गाड़ियाँ तोड़‑फोड़ कर क्षतिग्रस्त भी कर दीं। इस दौरान रुपाराम का हाथ टूटने की भी बात बताई जा रही है।

होटल में काम करने वाले सुभाष के मोबाइल पर पहले एक आशीष नाम के व्यक्ति ने संपर्क कर कहा था कि या तो होटल उन्हें दे दें या हिस्सेदारी दे दें, अन्यथा होटल बंद करवा देंगे — यह भी शिकायत में कहा गया है। रुपाराम ने आरोप लगाया है कि नगर के रावतसर निवासी आशीष सिहाग, सूरतगढ़ निवासी मुकेश जाट, चूरू के सुनील मेघवाल, बीकानेर के एक गैंगस्टर बलिया व कुछ अन्य लोग मिलकर हमला किया। घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अब तक रंगदारी की स्पष्ट मांग का संकेत नहीं मिला है; दोनों पक्षों की गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।