rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Breaking News: RBSE बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव! फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें कब से शुरू होगा नया सत्र

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अब मार्च की बजाय फरवरी में कराने का प्रस्ताव किया गया है। बुधवार को शिक्षा विभाग में हुई बैठक में इस संबंध में सुझाव सामने आया।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जा सकती हैं। वहीं, कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 से 25 मार्च के बीच कराने का प्रस्ताव रखा गया है।

गौरतलब है कि पहले इन परीक्षाओं की तिथियां 23 अप्रैल से 8 मई तय की गई थीं। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, जो पहले 12 से 24 दिसंबर तक प्रस्तावित थीं, अब 11 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कराने की सिफारिश की गई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव से एक शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई के दिनों की संख्या 180 से बढ़कर 210-220 तक हो जाएगी। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कूनाल ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने की योजना है। उनका कहना है कि यह परिवर्तन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप है और इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अधिक समय मिलेगा। साथ ही, सीबीएसई कैलेंडर के समान सत्र होने से नामांकन में भी वृद्धि की संभावना है।

शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस परिवर्तन को सफल बनाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी होगा। राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) के अध्यक्ष रंजीत मीणा ने सुझाव दिया कि सत्र की शुरुआत 1 मई से की जानी चाहिए, ताकि अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं का समय व परिणाम जारी करने की प्रक्रिया और अधिक सुचारू रूप से पूरी हो सके।