











Rajasthan: पिता ने ही कर लिया ढाई साल की बेटी का अपहरण, केस दर्ज करवाने थाने पहुंची मां, 8 दिन बाद बेटी को देखकर झूम उठी
R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं जिले के रानी सती रोड स्थित जमात मोहल्ले में ढाई साल की बच्ची के अपहरण का मामला आठ दिन तक लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसके पिता ने अचानक उसे गोद में उठाया और लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कई टीमों का गठन किया। आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा, जिससे शुरुआती दिनों में उसे पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। चूरू, राजगढ़ और तारानगर सहित आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिये आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखी।
आठ दिन की कड़ी मशक्कत और दबाव के बाद आखिरकार पुलिस को राहत भरी सफलता मिली। शनिवार को आरोपी के परिजन बच्ची को खुद थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची को सकुशल अपने कब्जे में लेकर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया, जिसके बाद बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।
थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बच्ची को सुरक्षित वापस लाने के लिए दिन-रात मेहनत की और हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी। उन्होंने कहा कि आरोपी पिता अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई की बदौलत बच्ची सुरक्षित घर लौट सकी। बेटी को देखकर मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।

