











खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार को मीणा मार्केट में बेरिकेट लगाते समय बड़ा हादसा होने से टल गया। विद्युत तारों के साथ लोहे का पोल टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था।
सब्जी मण्डी से मीणा मार्केट तक सजाई गई पटाखों की दुकानों के कारण बड़े वाहनों का प्रवेश बन्द करने के लिए मीणा मार्केट में बेरिकेटस के लिए लगाई गई रस्सी को बैलगाड़ी वाला खींच कर ले गया, ऐसे में लोहे का पोल रस्सी से छिटक कर उपर विद्युत लाईनों से टकरा गया। जिससे चिंगारियां निकलने लगी और वहां अफरा-तफरा मच गई। आस-पास के दुकानदारों का कहना था कि ये लापरवाही के कारण हुआ है। लेकिन ईश्वर का गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि आस-पास समस्त पटाखों की दुकानों में आग लग सकती थी। बेरिकेटस लगाने का समय गलत चुना गया क्योंकि दोनों तरफ से चौपहिया वाहनों की आवाजाही जारी थी, ऐसे में आने-जाने वालों के कारण हड़बड़ाहट के कारण ऐसा हादसा हुआ। सुबह से बेरिकेटस लगाये जाते या फिर सांझ ढलने के बाद बेरिकेटस लगाये जाते तो वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। पूरे बाजार से चलकर घर जाने वाले वाहन चालक जब मीणा मार्केट पहुंचते हैं तो पता चलता है कि सामने बेरिकेटस लगे हुए हैं। वहीं राजीव सर्किल से वाहन मीणा मार्केट तक आने के बाद बेरिकेटस का पता लगना वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण है। राजीव सर्किल पर ही बेरिकेटस लगाये जावें। जिससे कि भारी वाहन बाजार में आने की बजाय तहसील रोड़ या फिर धानमण्डी की मुख्य सड़क से आवागमन कर सके।

