rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जैसलमेर बस अग्निकांड, जैन ट्रेवल्स का मालिक मनीष जैन गिरफ्तार, 66 बसें सीज

जैसलमेर बस अग्निकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक मनीष जैन को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ कि जिस बस में आग लगी थी, उसकी बॉडी जोधपुर के पास मोगरा में जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप में तैयार की गई थी। उसका मालिक भी जैन ट्रेवल्स का मालिक मनीष जैन ही है। एसपी अभिषेक शिवहर ने बताया- मंगलवार(14 अक्टूबर) को भीषण अग्निकांड हादसे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की थी। मामले में अब तक बस मालिक तुराब अली और ड्राइवर शौकत को गिरफ्तार किया जा चुका है। हादसे में मारे गए मृतक पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान के भाई चंदन सिंह ने घटना की रात ही सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और जैन ट्रेवल्स सहित अन्य संबंधित पक्षों पर कार्रवाई की। मनीष जैन को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।