rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

भारत में संदिग्ध इरादे से आया पाक नागरिक गिरफ्तार, बूंदी में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर, जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

R.खबर ब्यूरो। बूंदी, पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में आतंकी घटनाएं अंजाम देने के उद्देश्य से आए पाकिस्तानी नागरिक इरफान, जो पंजाब प्रांत के अलामसा गांव का निवासी है, को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। उसके खिलाफ विदेश एवं पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

रेलवे स्टेशन पर घायलावस्था में मिला युवक:-

थाना प्रभारी हंसराज मीणा के अनुसार, यह युवक 25 सितंबर को रेलवे स्टेशन पर घायलावस्था में पाया गया। घटनास्थल की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में लिया गया। हालांकि देश की खुफिया एजेंसियों—इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और एटीएस—ने उससे गहन पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

ट्रेन से गिरा युवक:-

इरफान दिल्ली से मुंबई जाने वाली स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस में सवाईमाधोपुर से यात्रा कर रहा था, लेकिन केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और हिरासत में लिया।

तलाशी में बरामदगी:-

उपचार के बाद तलाशी में युवक के पास नगदी और यूरो मुद्रा मिली। जांच में उसके पास अलग-अलग ट्रेनों के छह टिकट और एक जुर्माने की पर्ची भी बरामद हुई। अब तक की जांच में जांच एजेंसियों को कोई निर्णायक सुराग नहीं मिला है।