











खाजूवाला, दिवाली के पर्व पर खाजूवाला में स्नेह मिलान का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता व किसानों से रामा श्यामा करने के लिए खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल अपने निवास स्थान गजीवाला पधारे और और कार्यकर्ताओं से दिवाली के पर्व की राम श्यामा की तथा क्षेत्र में अभी निकल रही खरीफ फसलों के बारे में भी चर्चा की।

मंडल अध्यक्ष प्रशांत सियाग ने बताया कि विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के पास इस मौके पर काफी संख्या मे कार्यकर्ता और किसान पहुंचे व अभी निकल रही ग्वार मूंग की फसल के बारे मे बताया। मूंग व मूंगफली की फसल के पोर्टल में आ रही दिक्कत का बताया। जिसपर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की और जल्द समधान का आश्वासन दिया अभी बिजाई हो रही रबी फसल में डीएपी यूरिया खाद की व्यवस्था करवाने पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आभार जताया।
इस मौके पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि किसानों को आश्वस्त किया कि रबी फसल के लिए पानी की कोई कमी नहीं आने दूंगा, इस मौके पर खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, सीसीबी बैंक चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, दलीप जालन्धरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सिहाग, नरेंद्र सिंह राठौड़ गुलुवाली, ओम शास्त्री, ओम पारीक, राजेंद्र जाजड़ा, सार्दुल सिंह, सदीक हुसैन व मूसे खान आदि उपस्थित रहे।

