











R.खबर ब्यूरो। ब्यावर के जवाजा थाना क्षेत्र के सोवनिया मालीपुर गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहां मां-बेटे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मृतका की पहचान 31 वर्षीय रजिया निवासी सोवनिया मालीपुरा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रजिया के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल मां-बेटे के कुएं में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

