











कुएं में मिला कॉन्स्टेबल का शव, 3 नवंबर को था कुआं पूजन
एक दिन पहले घर से भागवत कथा का निमंत्रण देने निकले कॉन्स्टेबल का शव शनिवार को कुएं में मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामला डीग जिले के नगर थाना इलाके के भानपुर मोड का है। हेड कॉन्स्टेबल ताम्रध्वज (40) जादूवास थाना के कठूमर का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग डीग पुलिस लाइन में थी। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद यानी 27 अक्टूबर को ताम्रध्वज के घर भागवत कथा शुरू होनी थी। 3 नवंबर को बेटे का कुआं पूजन था, इससे पहले ये हादसा हो गया।
मृतक पुलिसकर्मी ताम्रध्वज के पिता राम अवतार मीणा ने बताया कि 3 नवंबर को ताम्रध्वज के 8 साल के बेटे दिव्यांश का पूजन था। इससे पहले 27 अक्टूबर से घर में भागवत कथा शुरू होने वाली थी। इसी का निमंत्रण देने के लिए उनका बेटा सुबह 10 बजे घर से निकला था। कहकर गया था कि वह कार्यक्रम का निमंत्रण देने रिश्तेदारों और अपने स्टाफ के पास जा रहा है। शाम 6 बजे उसका कॉल आया तो बताया कि वह बेढम गांव में है। देर रात तक वह कार्ड बांट कर घर पहुंच जाएगा। लेकिन, देर रात वह नहीं पहुंचा। सुबह करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है।
नगर थाना अधिकारी राम भरोसी मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह भानपुर मोड के पास एक कुएं में वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शव पड़ा देखा। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला। क्योंकि मृतक खुद पुलिस डिपार्टमेंट में ही था तो टीम ने उसे पहचान लिया था। इसके बाद घरवालों को इसके बारे में सूचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि भानपुर में भी ताम्रध्वज के रिश्तेदार रहते है। उन्होंने भी बताया था कि वह उनके घर भी निमंत्रण देने के लिए आया था।

