











राजस्थान: इस जगह गैस रिसाव से बड़ा हादसा, भारी पानी संयंत्र में काम कर रहे 4 श्रमिक झुलसे, दो की हालत नाजुक
R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित भारी पानी संयंत्र (Heavy Water Plant) में गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। हादसे में चार श्रमिक झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, संयंत्र में मेंटेनेंस कार्य के दौरान अचानक एक बंद पड़े कम्प्रेशर से गैस लीक हो गई। गैस फैलते ही वहां काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई।
दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल:-
गैस रिसाव की चपेट में आने से भैंसरोड़गढ़ निवासी धर्मेंद्र लोहार और बिहार निवासी जय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर किया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दो अन्य श्रमिकों का इलाज जारी:-
घटना में शिवजी बैरवा (निवासी रावतभाटा) और मधुसूदन मालव (निवासी छीपाबड़ौद, बारां) भी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज फिलहाल रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल में जारी है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही संयंत्र प्रबंधन ने गैस रिसाव पर नियंत्रण पाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

