rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पंपकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में निलंबित अफसर छोटू लाल शर्मा पर बड़ा अपडेट, एसपी ने किया बड़ा खुलासा

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, पंपकर्मी से मारपीट के बाद चर्चा में आए निलंबित अधिकारी छोटू लाल शर्मा के मामले में भीलवाड़ा एसपी धमेंद्र सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला:-

प्रतापगढ़ में एसडीएम पद पर कार्यरत रहे छोटू लाल शर्मा हाल ही में भीलवाड़ा से गुजर रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक सीएनजी पंप पर अपनी कार में गैस भरवाने के लिए रुकावट ली। इसी दौरान उनका कहना है कि पंपकर्मी ने उनकी कार से पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भर दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। बाद में छोटू लाल शर्मा की पत्नी ने पंपकर्मियों पर अश्लील हरकत और गाली-गलौज करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, पंपकर्मियों का आरोप है कि पहले एसडीएम ने रौब झाड़ते हुए उन पर हाथ उठाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पंपकर्मियों की ओर से भी केस दर्ज किया गया।

एसपी का बयान:-

एसपी धमेंद्र सिंह यादव ने कहा, हमने घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट मिल चुकी है और नए आपराधिक कानून के तहत प्रारंभिक जांच जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, केवल कुछ लोगों को शांति बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद सरकार ने छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया था। इस बीच अफसर और उनकी पत्नी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जबकि पंपकर्मियों की ओर से अब तक कोई वीडियो सामने नहीं आया है।