
खाजूवाला, कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राम पंचायत 8केवाईडी में गलियों में घरो में पंचायत स्तर पर सेनेटाइजर दवा का छिड़काव करवाया गया. ग्राम विकास अधिकारी ओमी जी ने बताया की 8केवाईडी में 2 टेक्टरों की सहायता से मुख्य बाजार पंचायत भवन सरकारी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र हनुमान मंदिर सहित गली मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया गया. समाजसेवी बलवन्तसिंह किशन मेधवाल सहीराम मेधवाल ओमप्रकाश सोहन स्वामी दवा छिड़काव में योगदान दिया ग्राम विकास अधिकारी ओमी ने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा घरो में रहने को कहा बाजार में भीड़ ना करे बाजार में मास्क लगा कर रखे.