











सरकारी महिला टीचर से अकाउंटेंट ने किया रेप, विरोध करती तो सुसाइड की धमकी देता
सरकारी महिला टीचर ने एक स्कूल के अकाउंटेंट पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि अकाउंटेंट पिछले 7 साल से उसके साथ जबरन रेप करता रहा। इसके बाद जब उसका सिलेक्शन BSTC में हुआ तो दबाव बनाया कि उसी की स्कूल से इंटर्नशिप करे नहीं तो वो उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। दोनों की पहचान तब हुई जब वह 2018 में कॉलेज में पढ़ती थी। इस दौरान अकाउंटेंट ने घर छोड़ने के बहाने उसकी ड्रिंक में नशा मिला कर रेप किया था। इसके बाद लगातार रेप करता रहा, महिला के विरोध करने पर धमकी देता कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो फोटो-वीडियो परिजनों को भेज कर सुसाइड कर लेगा। मामला बालोतरा के गिड़ा थाना इलाके का है। महिला ने 25 अक्टूबर को अकाउंटेंट के खिलाफ माला दर्ज करवाया था। अब पुलिस ने महिला को बयान दर्ज कराने बुलाया है। गिड़ा थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया- महिला टीचर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

