











Cyber Crime: 1 महीने के बच्चे के अकाउंट में PM किसान सम्मान निधि की किश्त, 15 कलक्टरों की फर्जी ID बनाकर सरकारी सिस्टम किया हैक, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ पुलिस ने ऑपरेशन शटरडाउन के तहत एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं में सेंध लगाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने सोमवार को इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
सरकारी सिस्टम में सेंधमारी कर बना लिया था “अपना सिस्टम”:-
एसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में स्टेट नोडल ऑफिसर के ऑपरेटर और कलक्ट्रेट के कर्मचारी भी शामिल हैं। दो अन्य आरोपियों से हिरासत में पूछताछ जारी है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गैंग ने झालावाड़ के एक मोबाइल नंबर से 95 अलग-अलग लोगों के नाम पर फार्मर आईडी बना रखी थी। एक महिला के बैंक खाते में 15 सरकारी योजनाओं के तहत रकम जमा होना सामने आया है। इतना ही नहीं, मणिपुर में एक माह के बच्चे के नाम पर भी किसान सम्मान निधि जारी करने का खुलासा हुआ है। जांच में 17,000 संदिग्ध लाभार्थियों के अकाउंट रिकॉर्ड भी बरामद हुए हैं।
फलोदी कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल:-
आरोपी रमेशचंद, जो फलोदी जिला कलक्टर कार्यालय में डेपुटेशन पर पदस्थ था, मुख्य आरोपी मोहम्मद लईक के संपर्क में था। उसे जोधपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी भागचंद को दौसा से पकड़ा गया।
ऐसे चलता था साइबर ठगी का नेटवर्क:-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल ऑफिस जयपुर में कार्यरत ऑपरेटर मोहम्मद लईक के पास सिस्टम का एक्सेस था। वह रात के समय अवैध लॉगिन आइडी एक्टिवेट करता और सुबह उन्हें डिएक्टिवेट कर देता था। इन आइडी से अपात्र आवेदकों के लिए लैंड सीडिंग और अकाउंट एक्टिवेशन कर पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे। लईक इन नोडल आइडी के मोबाइल नंबर भी बदल देता था ताकि ट्रेस न हो सके।
देशभर में फैला नेटवर्क:-
आरोपी रोहित कुमार, सुनन्त शर्मा और संदीप शर्मा का संपर्क पहले गिरफ्तार किए गए रामावतार से था। इस गिरोह ने पीएम किसान सम्मान योजना, मणिपुर किसान योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सहित कई राज्यों की योजनाओं की क्लोन वेबसाइटें तैयार कर ली थीं। रोहित को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
इन पर घोषित हुआ इनाम:-
फरार आरोपियों — झालावाड़ निवासी कुलदीप ढोली और राजू तंवर, बांदीकुई निवासी नरेश सैनी और विक्रम सैनी — पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दौसा से पकड़े गए भागचंद पर भी ₹25 हजार का इनाम था।
सेंधमारी के शिकार सिस्टम:-
- पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल के एचटीएमएल कोड और लाभार्थियों की सूची
- विभिन्न योजनाओं के लॉगिन आइडी और पासवर्ड
- आपदा प्रबंधन विभाग के डीएमआईएस पोर्टल में सेंधमारी
- पेंशन योजनाओं के पेमेंट ऑर्डर और अकाउंट डिटेल
कई राज्यों से हुई गिरफ्तारी:-
भरतपुर निवासी मोहम्मद शाहीद खान, जयपुर के किशनपोल बाजार निवासी मोहम्मद लईक, दिल्ली निवासी सुभाष कश्यप, पंजाब निवासी रोहित कुमार सिंह, संदीप शर्मा और सुनन्त शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने आंध्रप्रदेश के 15 कलेक्टरों की फर्जी आइडी भी तैयार की हुई थीं।

