











खाजूवाला: डिग्गी में गिरने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के 24 केएलडी भुरासर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां डिग्गी में गिरने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका के पिता ने बताया की सपना (18) पुत्री मांगीलाल उर्फ संदीप नायक, निवासी संगरिया (हनुमानगढ़) डिग्गी पर पानी भरने गई थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत खाजूवाला उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

