











बीकानेर: 11 केवी लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, झूलते तारों की शिकायत पर लाइनमैन पहुंचा था
बीकानेर। लूणकरणसर के रोही गोपल्याण के चक 5 एलकेडी में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई ने लाइनमैन, जेईएन और एईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पतराम जाट निवासी गोपल्याण ने बताया कि उनके खेत में 11 केवी की लाइन काफी नीचे झूल रही थी। उनके भाई मदन लाल ने जोधपुर डिस्कॉम के टोल फ्री नंबरों पर इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लंबे समय तक शिकायत के बाद मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लाइनमैन सुरेंद्र उनके खेत पहुंचा। उस समय मदनलाल और उनके चचेरे भाई संजय खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। लाइनमैन ने तार को ऊंचा करने का काम शुरू किया। पतराम ने लाइनमैन से शटडाउन लेने के लिए कहा, तो उसने बताया कि उसकी जेईएन और एईएन से बात हो गई है और शटडाउन कर दिया गया है। दोपहर साढ़े 12 बजे काम करते समय अचानक बिजली का पोल टूटकर नीचे गिर गया। इससे तार भी नीचे आ गए, जिनमें चिंगारियां निकल रही थीं। यह देखकर पतराम और संजय एक तरफ हट गए। मदनलाल किनारे हट पाते, उससे पहले ही वह तारों की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

