











व्यापारी-मुनीम मर्डर केस में बड़ा एक्शन — अमृतसर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की लूटी हुई रकम
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर, सरहदी जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेंवतराम की हत्या के मामले में जैसलमेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात के मुख्य सरगना सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखा और उसके साथी अनमोल प्रीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 9 लाख 20 हजार 750 रुपए नकद और लूटी गई कार भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को व्यापारी के पुत्र पंकज कुमार सारस्वत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर की रात अज्ञात हमलावरों ने उसके पिता और मुनीम की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी तथा नकदी और कार लूटकर फरार हो गए थे। इस पर मोहनगढ़ थाने में हत्या और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पढ़े:- खाजूवाला में इस जगह इतनी तारीख की शुरू हो रही है क्रिकेट प्रतियोगिता
पुलिस का ऑपरेशन और सफलता:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के नेतृत्व में थाना अधिकारी नाचना भूटाराम, थानाधिकारी फलसूंड अमराराम, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार बीरा, हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह और तकनीकी टीम प्रभारी भीमराव सिंह ने मिलकर कार्रवाई की। पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में सघन दबिश दी।
पहले चरण में गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर कार बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीमों ने लगातार दबिशें जारी रखीं और अमृतसर, बलोच खेड़ा, पटी, ठकरपुरा, मखु, कोठ का पूरा, जीरा, भाईखेड़ा और रताखेड़ा सहित कई स्थानों पर तलाश की।
आखिरकार, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर क्षेत्र में होटल और धर्मशालाओं की जांच के दौरान दोनों मुख्य आरोपी पकड़ में आ गए।पुलिस की तकनीकी टीम में कांस्टेबल हजार सिंह, जगदीश, लीलगिरी और रिछपाल भी शामिल रहे।

