











Govt Job: चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 की आंसर-की जारी, दर्ज कराएं आपत्तियां, जल्द जारी होगा परिणाम
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
यह परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा परिणाम नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 3 से 6 नवंबर 2025 तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से आपत्तियां दर्ज करने की सुविधा 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है, जो निर्धारित समयावधि में ही जमा कराना होगा।
पढ़े:- बीकानेर: आपके पास भी है कार और बाइक तो ये है आपके जरुरत की खबर
मान्य दस्तावेज अनिवार्य:-
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तय समय के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही, अभ्यर्थियों को अपने दावे के समर्थन में मान्य प्रमाणपत्र या दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद संशोधित (फाइनल) आंसर-की जारी की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी अधिसूचना देख सकते हैं।

