rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड कमांडर को इतने रूपए कि रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार प्रशासनिक और पुलिस विभागों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसीबी ने एक और सफल ट्रैप ऑपरेशन करते हुए होमगार्ड विभाग में कार्यरत कंपनी कमांडर चंद्रशेखर शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में यह कार्रवाई होमगार्ड लाइन में की गई। आरोपी कमांडर पर आरोप था कि वह होमगार्ड कर्मियों की ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत की मांग करता है। जांच के दौरान एसीबी टीम ने उसे 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया।

होमगार्ड कर्मी ने की थी शिकायत:-

एसीबी को एक होमगार्ड ने शिकायत दी थी कि कंपनी कमांडर ड्यूटी लगाने के बदले 5,000 रुपये की मांग कर रहा है और उसे लगातार परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

रिश्वत की राशि बढ़ा दी थी:-

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी होमगार्ड कर्मियों से पहले हर महीने 3,000 रुपये की रिश्वत वसूलता था, लेकिन हाल ही में उसने यह राशि बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी थी।

गौरतलब है कि होमगार्ड कर्मियों को प्रतिमाह करीब 31,000 रुपये का मानदेय मिलता है, लेकिन उनकी ड्यूटी स्थायी नहीं होती। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए आरोपी अपने पद का दुरुपयोग कर रहा था।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।