











Rajasthan: विदेश भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर, रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट के साथ धरा गया
R.खबर ब्यूरो। चूरू, कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट बनाने के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में शहर की बादशाह कॉलोनी निवासी व हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान दिलावरखानी अब भी फरार है।
रेलवे स्टेशन के बाहर दबोचा गया आरोपी:-
पुलिस ने मंगलवार रात चूरू रेलवे स्टेशन के बाहर कार्रवाई करते हुए मुबारिक को पकड़ा। उस समय वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की तैयारी में था। कोतवाली एसएचओ सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी को एएसआई राजेश कुमार की टीम ने पकड़ा। मुबारिक के पास से फर्जी अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर करनी पड़ी।
तीन महीने में बनवाया फर्जी पासपोर्ट:-
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुबारिक ने सिर्फ तीन महीनों में फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाया था। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने इसी पासपोर्ट से विदेश यात्रा भी की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसका साथी फरियाद खान फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में उसकी मदद करता था। फरियाद ने ही मुबारिक को लक्ष्मणगढ़ का निवासी दिखाकर फर्जी पहचान बनवाई थी। पुलिस ने फरियाद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरकारी मोहरों की हूबहू नकल:-
पकड़े गए पासपोर्ट पर सरकारी मोहरों और हस्ताक्षरों की ऐसी सटीक नकल की गई थी कि पहली नजर में कोई भी इसे असली समझ ले। पुलिस अब इस मामले में यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों के पीछे कौन-सा बड़ा गिरोह सक्रिय है और फर्जी पासपोर्ट तैयार करने का यह नेटवर्क कहां तक फैला है।

