खाजूवाला के इस विभाग में हुआ हंगामा, ग्रामीणों ने जताया रोष

खाजूवाला। वन-विभाग के कर्मचारियों को अवैध लकड़ियों से भरी गाड़ी पकड़वाने के बाद बावजूद आरोपियों को छोड़ने तथा कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला डेलीतलाई गांव का है। ग्रामीण किशोरी सिंह, करीम खां, मूलसिंह, दिलीप सिंह आदि ने बताया कि गुरुवार रात्रि को लकडिय़ों से भरी पिकअप गाड़ी को मकेरी के ग्रामीणों ने रुकवाया। इस दौरान डेलीतलाई वन विभाग रेंज में बार-बार फोन करने पर वन-विभाग की टीम ने मात्र 15 किलोमीटर तक आने में 3 घंटे लगा दिए। मीणों ने लकडियों से भरी पिकअप गाड़ी को वन-विभाग को सुपुर्द कर दिया, लेकिन वन-विभाग ने तीन किलोमीटर दूर जाकर गाड़ी व आरोपियों को छोड़ दिया और वन-विभाग कर्मचारियों ने कोई मौका रिपोर्ट तैयार नहीं की और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से लगातार पेड़ों की कटाई चल रही है। इसको लेकर कई बार वन-विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने वन-विभाग कार्यालय पर हंगामा किया तथा रोष जताया।