खाजूवाला में 5 एएनएम को 17 सीसीए नोटिस जारी, सीएमएचओ ने दिए ये निर्देश

खाजूवाला में शुक्रवार को मासिक ब्लॉक स्वास्थ्य बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. मुकेश कुमार मीणा ने स्वास्थ्यकर्मियों को शत-प्रतिशत प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए। कम प्रगति वाले पांच चिकित्सा संस्थानों की एएनएम को 17 सीसीए नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डॉ. मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खाजूवाला और पूगल ब्लॉक के उप जिला अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, सीएचओ और एएनएम सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

NCD-टीबी अभियान पर जोर

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मुकेश मीणा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को पीसीटीएस पोर्टल पर गर्भवती पंजीकरण, 12 सप्ताह पंजीकरण, चार जांच और पूर्ण टीकाकरण में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा, एनसीडी स्क्रीनिंग और टीबी मुक्त अभियान में भी पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया गया।

कम प्रदर्शन वाली एएनएम को नोटिस

इस दौरान खाजूवाला प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। डॉ. बुनकर ने अल्प प्रगति वाले पांच चिकित्सा संस्थानों की एएनएम को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यह कार्रवाई कार्य में अपेक्षित सुधार न होने पर की जाएगी।