IMD Alert: राजस्थान में 2, 3 से 4 नवम्बर को भी होगी बारिश, 5 नवम्बर से मौसम रहेगा शुष्क

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब (डिप्रेशन) अब कमजोर होकर वेलमार्क्ड लो-प्रेशर एरिया (WML) में परिवर्तित हो गया है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी भागों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 1 और 2 नवंबर को उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।

पढ़े:- Crime News: महिलाओं के वेश में छिपे थे फायरिंग के आरोपी, पुलिस ने 7 दिन में किया खुलासा, गांव में निकाला जुलूस

मौसम विभाग ने आगे बताया कि 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से एक बार फिर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में बादल छाने लगेंगे। इस दौरान 3 से 4 नवंबर के बीच जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। वहीं, बीकानेर संभाग में भी आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों की बारिश के बाद 5 नवंबर से अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि, उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे सुबह और रात के समय ठंडक का अहसास बढ़ जाएगा।

विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे आगामी दिनों में मौसम की स्थिति को देखते हुए फसलों की सिंचाई और कटाई का कार्य सावधानीपूर्वक करें। साथ ही, आमजन को भी संभावित मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की गई है।