Road Accident: 4 बेटियों के सिर से उठा माता-पिता का साया, इकलौते भाई की भी मौत; मातम में बदली शादी की खुशियां

R.खबर ब्यूरो। अलवर, जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। भतीजे की शादी में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की थार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा छठी मील के पास ककराली गांव की तरफ जाने वाले कट पर हुआ।

नंगली झीड़ा गांव निवासी महेन्द्र जाटव (35) पुत्र हरिकिशन जाटव अपनी पत्नी गुड्डी देवी (30), बेटे पूर्वांश (3), और छोटे भाई सूबेदीन की बेटियां पायल (13) व खुशबू (9) के साथ बाइक पर सवार होकर भतीजे की शादी के महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होने शालीमार गए थे।

कार्यक्रम के बाद रात करीब साढ़े सात बजे सभी पांचों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महेन्द्र, पूर्वांश और पायल को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर हालत में गुड्डी देवी और खुशबू को रेफर किया गया, लेकिन निजी अस्पताल पहुंचने पर गुड्डी को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

चार बेटियों का इकलौता भाई था पूर्वांश:-

महेन्द्र के कुल पांच बच्चे थे — चार बेटियां और एक बेटा पूर्वांश, जो चारों बहनों का इकलौता भाई था। यह हादसा न केवल परिवार की खुशियों को उजाड़ गया, बल्कि चार मासूम बहनों के सिर से मां-बाप का साया भी छीन गया।

चचेरे भाई ने बताया – “थोड़ी देर पहले साथ खाना खाया था…”

महेन्द्र के चचेरे भाई ने बताया, “मेरे बेटे की रविवार को शादी है। शनिवार को महिला संगीत था। महेन्द्र परिवार के साथ आया था। हमने साथ में खाना खाया और वह घर लौट गया। करीब आधे घंटे बाद डीजे वाले का फोन आया कि नांगल झीड़ा गांव के किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है। जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि हादसा महेन्द्र के परिवार का हुआ है।”

रंग-पेंट का काम करता था महेन्द्र:-

परिजनों के अनुसार, महेन्द्र अपने दो भाइयों के साथ मिलकर रंग-पेंट का काम करता था। तीनों भाई अपने परिवारों के साथ गांव में ही रहते थे। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन था।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अस्पताल:-

हादसे की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा भी मौजूद रहे।