Rajasthan: पुलिस को खून के आंसू रुलाने की धमकी देने वाला निकला नाबालिग, जानें पूरा मामला
R.खबर ब्यूरो। सिरोही, आबूरोड शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर दीपावली के दिन ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पर चाकू से हमले के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के समर्थन में धमकी भरा वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने नाबालिग को आवश्यक कार्रवाई के बाद बाल सुधार गृह सिरोही में भेज दिया है।
थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि दीपावली पर कांस्टेबल ओमप्रकाश पर बस स्टैंड पर चाकू से हमला किया गया था। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम आईडी से कांस्टेबल को “खून के आंसू रुलाने” की धमकी वाला वीडियो वायरल किया गया था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने धमकी देने और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान एक नाबालिग की पहचान हुई, जिसे हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुधार गृह भेजा गया।
थानाधिकारी देवासी ने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ या धमकी भरे वीडियो अपलोड या वायरल न करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो वीडियो किए थे वायरल:-
देवासी ने बताया कि ‘राजू…47…145’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से दो वीडियो वायरल किए गए थे। पहला वीडियो (21 सेकेंड) दीपावली के दिन कांस्टेबल ओमप्रकाश पर हुए हमले का है, जिसमें कांस्टेबल के ऊपर लाल घेरा और तीर का निशान लगाया गया था।
दूसरे वीडियो में गिरफ्तार चार आरोपियों—भगा, गोवा, सोमा और अन्ना—के थाने में बैठे हुए फोटोग्राफ हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में गीत चल रहा है— “ए मेरे दोस्त, तुम जिनकी वजह से जेल गए हो, उनको हम खून के आंसू रुलाएंगे… तू एक बार पिंजरे से बाहर तो आजा, तेरे लिए पूरा शहर सजाएंगे।”

