सड़क किनारे मिला युवक, इलाज के दौरान मौत, भाई गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर गया

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान हंसराम (36) पुत्र ल्होरे के रूप में हुई है। हंसराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मूल गांव बैनपुरा खालसा छोड़कर भोगीराम नगर कॉलोनी में रह रहा था। शनिवार रात वह बाड़ी रोड पर सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। भाई ऐसवीर की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।