बीकानेर: ट्रक से टकराई कार, एक युवक की मौत

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 पर संगम फांटा के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरतगढ़ निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। जामसर थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार, रविवार को एक कार सैना के ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार की साइड सीट पर बैठे रवि कुमार को गंभीर चोटें लगीं, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई की जाएगी।