सावधान: खाजूवाला में ये विभाग कर रहा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
खाजूवाला। नगरपालिका क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है। जिस विभाग पर लोगों के स्वास्थ्य सही रखने का जिम्मा है। वही विभाग जिम्मेदारी से दूर भागता हुआ नजर आ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र में दूषित पेयजल सप्लाई होने से लोग परेशान है और लोगों के पेट संबंधी समस्याएं हो रही है। खाजूवाला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय खुला तो है, लेकिन यहां अधिकारी कम बैठते है। यहां संविदा कर्मियों के भरोसे पर पेयजल सप्लाई हो रही है। इन पर नहर में आ रहे पानी को फिल्टर कर लोगों को सप्लाई करने का जिम्मा है, लेकिन खाजूवाला में ऐसा नहीं होता है। यहां पानी की डिग्गियों में कभी सांड मरा मिलता है, तो कभी बिल्ली और विभाग के कर्मचारी उसी दूषित पानी को लोगों को पिला रहे हैं। जिससे लोगों में बीमारियां फैल रही है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के समक्ष लोगों की ओर से कई बार प्रदर्शन कर स्वच्छ पानी की मांग की गई, लेकिन विभाग के अधिकारी है कि जिम्मेदारी से बचते नजर आते हैं। क्षेत्र में दूषि पेयजल सप्लाई के लिए एक बार आन्दोलन भी हुआ। इसके बाद कुछ दिन तो व्यवस्था सही हुई, लेकिन बाद में फिर से वही ढ़ाल के तीन पात हो गए। पिछले कई महीनों से दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। दो-तीन दिन पूर्व जो पानी सप्लाई किया गया वह बिल्कुल काला पानी था, लेकिन लोगों को मजबूरन पानी पीना पड़ रहा है।

