बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, जिले में अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नाल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मोमराज निवासी रोहीणा, फलौदी (मुख्य सरगना), मोनाराम उर्फ मोहनराम निवासी गिराजसर, बज्जू, और रेवंतराम निवासी रोहीणा, फलौदी शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाकर बीकानेर सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।

इससे पहले पुलिस ने एक निजी बस से चार पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस खेप के पीछे इन्हीं आरोपियों का हाथ था। इसके बाद टीम ने तस्करी नेटवर्क का पीछा करते हुए तीनों को दबोच लिया।

नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि मुख्य सरगना मोमराज मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर अपने साथियों के माध्यम से सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लिंक भी उजागर किए जा सकें।

इस कार्रवाई में सीओ सदर अनुष्ठा कालिया के सुपरविजन और थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने ऑपरेशन अंजाम दिया। टीम में एएसआई दीपक यादव की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।