इस होटल में युवती ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना लिखा हुआ है। युवती की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली निकिता के तौर पर हुई है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में BSC फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी। वह दिल्ली में किराए पर रह रही थी। निकिता के पिता आर्मी में हैं। उसका एक छोटा भाई भी है। मंगलवार शाम को युवती के परिजन रेवाड़ी पहुंचे। इसके बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। कल उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।