फॉर्च्यूनर चलाते समय आया हार्ट अटैक सरपंच की मौत, कांच तोड़कर बाहर निकाला अस्पताल पहुंचाया

शहर के बीच एरोड्रम से सीएडी सर्किल के बीच मंगलवार दोपहर एक घटना हुई। इसे जिसने भी देखा, बाद वास्तविकता जानकार सिहर उठा। चलती गाड़ी में बोराबास पंचायत के प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) अर्जुन गुंजल (55) को हार्ट अटैक आ गया। वे स्वयं फॉरच्यूनर गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। गाड़ी एकाएक डिवाइडर पर चढ़ी और उत्तर भी गई। पहले लोगों को लगा कि नशे में होगा। राहगीरों ने कांच फोड़कर नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। वहां पता चला कि नशे में नहीं, बल्कि हार्ट अटैक आया था। कुछ घंटों पहले उल्टी हुई थी। रिश्तेदार भरत गुर्जर ने बताया कि वे स्वस्थ थे। किसी काम के लिए कोटा आए थे। घटना से कुछ घंटे पहले उन्हें उल्टी हुई थी। तब वे गैस की समस्या बताकर निकल गए। डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास आए तब तक मौत हो गई थी। हमारी टीम ने काफी देर सीपीआर देकर रिकवरी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविंद्र सिंह, राहगीर मैं दादाबाड़ी में नशामुक्ति केंद्र चलाता हूं। मुझे एक तीये की बैठक में जाना था तो एरोड्रम की तरफ जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की बात है, यह गाड़ी वहां खड़ी थी। भारी भीड़ जमा थी। लोग कह रहे थे कि शराब पी रखी है, वीडियो बना रहे थे। मैंने इस गाड़ी के पीछे गुंजल लिखा देखा तो दोस्त रूपचंद गुंजल को कॉल करके बताया, वे तत्काल समझ गए कि गाड़ी अर्जुन गुंजल की है, उन्होंने उसी वक्त लाइन पर लेकर मेरी इनके बेटे से बात भी करा दी। मैंने उसी समय लोगों की मदद से गाड़ी का शीशा फोड़ा और इनको बाहर निकाला। छाती दबाने लगे और मुंह से सांस भी दी। फिर अस्पताल के लिए रवाना किया। गाड़ी न्यूट्रल थी, स्टार्ट थी और अर्जुनजी का हाथ सीने पर था। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जाम जैसी स्थिति हो गई थी।