Accident News: तेज रफ्तार SUV ट्रक से भिड़ी, भीषण आग में युवक जिंदा जला; ट्रक ड्राइवर घायल
R.खबर ब्यूरो। पाली जिले में बुधवार सुबह ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार SUV डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और देखते ही देखते भीषण आग की लपटों में घिर गई। हादसे में SUV सवार युवक जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गुड़ा एंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। घायल ट्रक चालक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
मवेशी को बचाने में हुआ हादसा:-
पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में हुआ। हाईवे पर अचानक मवेशी के आ जाने से SUV चालक ने वाहन मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और सवार युवक बाहर नहीं निकल पाया।
ट्रक ड्राइवर हनुमानगढ़ का निवासी:-
हादसे में घायल ट्रक चालक की पहचान रवि जाट, निवासी गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) के रूप में हुई है। वह दवाइयों से भरा ट्रक लेकर पंजाब से मुंबई जा रहा था। फिलहाल उसका इलाज पाली के सरकारी अस्पताल में जारी है।
हाईवे पर लगा जाम, दमकल ने पाया आग पर काबू:-
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

