Rajasthan Accident: राजस्थान में खून से लाल हुईं सड़कें, 2 महीने में 790 लोगों की मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की सड़कों पर रफ्तार अब मंजिल तक नहीं पहुंचा रही, बल्कि कई जिंदगियों को बीच रास्ते में ही रोक रही है। राज्य में सड़क हादसों और उनसे होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।

दो महीनों में हादसों और मौतों में बढ़ोतरी:-

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर और अक्टूबर के बीच सड़क हादसों में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर में जहां 790 हादसों में 354 लोगों की मौत हुई थी, वहीं अक्टूबर में 764 हादसों में 436 लोगों की जान चली गई। यानी हादसों में मामूली कमी आई, लेकिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया।

इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे:-

दौसा, नागौर, बाड़मेर, डूंगरपुर और श्रीगंगानगर जिले सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं और मौतों के मामले में शीर्ष पर रहे।
वहीं, जयपुर में अक्टूबर माह में छह सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत दर्ज की गई।

लापरवाही, ओवरस्पीड और खराब सड़कें बनीं कारण:-

विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क हादसों के पीछे ओवरस्पीडिंग, वाहन चालकों की लापरवाही और सड़कों की खराब स्थिति मुख्य कारण हैं। लगातार बढ़ती ये दुर्घटनाएं राज्य सरकार और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं।

जिला, सितंबर में हादसे और मौत-अक्टूबर में हादसे और मौत

जिलासितंबर में हादसेसितंबर में मौतअक्टूबर में हादसेअक्टूबर में मौत
अजमेर2332
अलवर5733
बांसवाड़ा22132314
बारां255205
बाड़मेर25114325
भरतपुर1862410
भीलवाड़ा13181115
बालोतरा1338
बीकानेर17112316
बूंदी1443019
चित्तौड़गढ़121000
चूरू35114115
दौसा78357433
धौलपुर2082710
डूंगरपुर28143519
हनुमानगढ़25112713
झुंझुनूं9574
जोधपुर3433
जयपुर2326812138
जैसलमेर1261832
जालोर2235
झालावाड़1122614
करौली15986
कोटा2337
नागौर54186221
पाली781316
प्रतापगढ़2322
राजसमंद3330
सवाईमाधोपुर16102015
सीकर43163910
सिरोही114107
श्रीगंगानगर20103221
टोंक18121614
उदयपुर45234122
फलोदी2244
सलूंबर125138
कोटपुतली-बहरोड़22112516