राजस्थान: शराब के नशे में उप जेलर ने किया हंगामा, साथी प्रहरी से मारपीट के बाद डीआईजी ने किया सस्पेंड
R.खबर ब्यूरो। भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर उपजेल में मंगलवार देर रात उप जेलर ने शराब के नशे में जमकर हंगामा कर दिया। नशे में धुत उप जेलर ने अपने ही साथी प्रहरी से मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उप जेलर को काबू किया। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाया।
पुलिस के अनुसार, जहाजपुर जेल में तैनात नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के बागोट गांव निवासी उप जेलर ओमप्रकाश जाट ने शराब के नशे में अपने साथी जेल प्रहरी मोहन सिंह से मारपीट की। मामले में पुलिस ने धारा 115(2) व 126(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर रेंज के जेल डीआईजी राजेंद्र कुमार ने उप जेलर ओमप्रकाश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान उसका मुख्यालय केंद्रीय कारागृह कोटा रहेगा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी उप जेलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

