जयपुर सेंट्रल जेल में फिर सुरक्षा में सेंध, चार मोबाइल बरामद; तीन बंदियों पर नामजद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर जेल में चार मोबाइल, चार्जर, इयरफोन और सिम कार्ड बरामद होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
तलाशी के दौरान यह सामान वार्ड नंबर-2 की बैरक नंबर-3 में लावारिस हालत में मिला। जांच के बाद खुलासा हुआ कि इन मोबाइलों का उपयोग तीन बंदी — मनोज, विजयपाल और महेंद्र द्वारा किया जा रहा था।
जेल प्रहरी राजवीर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर लालकोठी थाना पुलिस को सौंप दिए। इसके बाद तीनों बंदियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई मनोज कुमार को सौंपी गई है।
लालकोठी थानाधिकारी प्रकाशराम ने बताया कि जेल में बार-बार मोबाइल मिलने के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा के इतने सख्त इंतज़ामों के बावजूद बंदियों तक मोबाइल पहुंच कैसे रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है — सितंबर और अक्टूबर में भी सेंट्रल जेल से कई बार मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी सिलसिले में पहले गांधीनगर एसीपी की अगुवाई में एक एसआईटी भी गठित की गई थी, जो जेल के अंदर मोबाइल सप्लाई चेन की जांच कर रही है। लगातार मिल रहे मोबाइलों ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

