जयपुर: बिस्किट देकर दो मासूमों को स्टेशन पर छोड़ गई महिला, मां की याद में दिन-रात रोते हैं दोनों भाई-बहन

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, मां के आंचल की छांव और ममता के स्नेह की उम्र में दो मासूम बीते चार दिनों से गांधीनगर स्थित शिशु गृह में अपनी मां और अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। डेढ़ साल का बेटा रोते हुए ‘मां-मां’ पुकारता है तो तीन साल की बहन उसे चुप कराने की कोशिश करती है। शिशु गृह के स्टाफ के अनुसार, जब भी कोई महिला वहां आती है, दोनों बच्चों की आंखों में उम्मीद की चमक दिखती है, लेकिन मां का चेहरा न दिखने पर वे फिर मायूस हो जाते हैं।

रविवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात महिला इन दोनों बच्चों को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर चली गई थी। रेलवे पुलिस बल ने महिला की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई, जिन्होंने बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति के आदेश पर दोनों को गांधीनगर शिशु गृह भेजा गया।

धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं बच्चे:-

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शीला सैनी ने बताया कि दोनों बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। “संभावना है कि बच्चों को उनकी मां ने ही स्टेशन पर छोड़ा हो। रेलवे से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।

सीसीटीवी में दिखी महिला, बच्चों को दिए बिस्किट:-

चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला दोनों बच्चों को बिस्किट देकर वहां छोड़ती दिखाई दी। बच्चे उस वक्त खुश नजर आ रहे थे। संभव है कि वही उनकी मां हो। शिशु गृह की अधीक्षक ज्योति यादव ने बताया कि दोनों बच्चे दिनभर अपनी मां और परिजनों को याद करते रहते हैं।