Crime News: महिलाओं को प्रधानमंत्री योजनाओं के नाम पर 2500 रुपए का लालच देकर ऐसे करते ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। नागौर, राजस्थान में साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम और क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर मोबाइल, सिम कार्ड, आधार-पैन कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट साउंड बॉक्स समेत बड़ी मात्रा में उपकरण जब्त किए हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक (किशनगढ़ शहर) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी शंकर सिंह रावत और थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
आरोपियों में डीडवाना, कुचामन, खुनखुना छोटी खाटू, फूलवाड़ी निवासी प्रकाश ओझा, छोटी खाटू आथूना बास निवासी राजकुमार वैष्णव, मकराना कालवा निवासी बजरंग नायक, नसीराबाद देरांठू निवासी राजू जाट, अजमेर रामगंज अशोक विहार निवासी नरेश माली और नसीराबाद सनोद निवासी नंदकिशोर मेघवंशी शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन हैंडसेट, फिंगरप्रिंट मशीन, एयरटेल पेमेंट साउंड बॉक्स मय डाटा केबल, 13 सिम कार्ड, 13 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड और एक अल्टो कार जब्त की है।
जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य लोगों से झूठे बहाने से आधार और पैन कार्ड लेकर फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते खोलते थे। बाद में इन्हीं खातों के जरिए साइबर ठगी की रकम का लेनदेन किया जाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ‘प्रधानमंत्री इनामी योजना’ और ‘जियो कस्टमर स्कीम’ के नाम पर महिलाओं को फर्जी लालच देते थे। वे दस्तावेज लेकर महिलाओं को 2000 से 2500 रुपए तक नकद भुगतान करते, जिससे विश्वास जीत सकें। बाद में उन्हीं की पहचान पर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाते खोलकर ठगी का नेटवर्क चलाते थे।
मामला तब उजागर हुआ जब 4 नवम्बर को किशनगढ़ की महिलाएं शक होने पर क्रिश्चियनगंज थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरोह पकड़ा गया। अब आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क के अन्य सदस्यों और ठगी के पैसों के लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है।

