Jodhpur Firing: हवाई फायर के बाद बस में चढ़ा था बंदूकधारी, ड्राइवर से मांगे थे 5 हजार रुपए, 1 को पकड़ा

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब यात्रियों से भरी एक निजी बस में बंदूकधारी युवक घुस आया। आरोपी ने बस चालक को धमकाते हुए पांच हजार रुपए की मांग की और उससे पहले बस के बाहर हवाई फायर भी किया। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

थानाधिकारी शेरगढ़ के अनुसार आरोपी की पहचान खिरजा निवासी बुद्धसिंह सोढ़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों के साथ बस के बाहर फायरिंग की और फिर हथियार लेकर बस में चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से बंदूक बरामद की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि बस जैसलमेर से दिल्ली जा रही थी। बस मालिक गणपतसिंह ने शेरगढ़ थाने में खिरजा गांव निवासी श्रवणसिंह व बुद्धसिंह सोढ़ा के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।