‘न्याय नहीं मिला तो इस्लाम धर्म अपना लूंगा, कांग्रेस नेता के रिश्तेदार कर रहे परेशान’ भीलवाड़ा में कपड़ा व्यापारी का छलका दर्द
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में सूदखोरी और क्रिकेट सट्टे के गहरे जाल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कपड़ा व्यवसायी रजत रांका ने सार्वजनिक रूप से अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है।
रांका ने राज्यपाल को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपनी जान देने के साथ इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांका ने बताया कि आरोपियों में राहुल गुर्जर, राहुल सोनी और राजू जाट के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के रिश्तेदार बताए जाते हैं, जिस कारण उन्हें राजनैतिक संरक्षण का डर भी है। उनका आरोप है कि इन लोगों ने उन्हें सट्टे और सूद के जाल में फंसाकर भारी रकम वसूली है।
रांका का कहना है कि शुरुआती उधार 10 लाख रुपए का था, लेकिन अब तक करीब 5 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी ढाई करोड़ रुपए और देने का दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि आरोपियों ने उनके बैंक चेक जबरन उठा लिए और उनका गलत इस्तेमाल किया। परिवार के सदस्यों को बार-बार धमकाया जा रहा है, जिससे घर में दहशत का माहौल है।
व्यवसायी ने बताया कि वह पहले ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को शिकायत दे चुके हैं, और कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांका ने बैंक दस्तावेज़, चेक विवरण और शिकायत की प्रतियां पेश करते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक देरी के चलते आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है।

