लोक परिवहन बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार गंभीर घायल, हादसे के बाद चालक फरार

R.खबर ब्यूरो। लूणकरणसर में गैस गोदाम के पास सोमवार को लोक परिवहन बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स टीम एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची और घायल को लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल विशाल पुत्र रामेश्वर लाल निवासी चक 272 आरडी उदाना को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बस में सवारियां भरी हुई थीं, लेकिन गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई।