स्कूल से घर लौट रहे सरकारी टीचर पर फायरिंग, जांघ में गोली लगी
कठूमर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक पर फायरिंग की घटना हुई। गोली चलने के बाद बाइक पर सवार हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजन कैलाश ने बताया कि देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भनोखर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रेम गोपाल शर्मा खेडा लग्न गांव के निवासी हैं। खेडा लग्न निवासी मुकेश मीणा के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। मंगलवार को विद्यालय से लौटने के दौरान रास्ते में घात लगाकर फायरिंग की गई। गोली जांघ में लगने से गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में शिक्षक को स्थानीय लोगों की सहायता से कठूमर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर अलवर के निजी अस्पताल रेफर किया। उपचार वर्तमान में जारी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की गई। क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी है। फायरिंग की इस वारदात से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस अधिकारी घटना से जुड़े कारणों और विवाद की पृष्ठभूमि की जांच में जुटे हैं

