शहर में इस जगह 4 राज्यों के युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पकड़े
झुंझुनूं। स्थानीय पुलिस ने रोड नंबर 2 इलाके में चल रहे एक संदिग्ध ठिकाने पर बुधवार देर शाम बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने अचानक एक किराए के मकान पर छापा मारकर वहां मौजूद चार राज्यों के चार युवक और चार युवतियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से रोड नंबर 2 क्षेत्र के एक किराए के मकान में बाहरी लोगों का लगातार और असामान्य आवाजाही हो रही था। स्थानीय निवासियों की ओर से लगातार मिल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लिया। डिप्टी गोपाल सिंह ढाका ने बिना समय गंवाए एक विशेष टीम के साथ मौके पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा, अंदर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली और वहां मौजूद युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। डीएसपी ढाका ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग झुंझुनूं आने का कोई ठोस या संतोषजनक कारण नहीं बता पाए।

