बीकानेर टीम की बड़ी कार्रवाई: ठेकेदार के घर से नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

श्रीगंगानगर। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे फतूही गांव में गुरुवार को आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई। बीकानेर से आई विशेष टीम ने यहां एक शराब ठेकेदार के पैतृक आवास पर छापा मारकर देसी और अंग्रेजी शराब की नकली पैकिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से करीब 19 हजार 200 नकली ढक्कन, भरी और खाली बोतलें, रिफलिंग मशीन व अन्य साजो-सामान बरामद किया गया। आरोपी ठेकेदार मुकेश कुमार भांभू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईपीएफ प्रहाधिकारी बनवारीलाल सैनी के अनुसार, आरोपी की श्रीगंगानगर शहर के केदार चौक में लाइसेंसी शराब दुकान है, जबकि उसने अपने गांव फतूही स्थित पैतृक घर में फर्जी पैकिंग का काम चला रखा था। वह खाली बोतलों व पव्वों में नकली शराब भरवाकर बाजार में बेचवाता था। टीम ने फैक्ट्री को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आबकारी अधिकारियों के अनुसार विभाग से लाइसेंस प्राप्त दुकानदार को उतनी शराब लेनी चाहिए, जितनी दुकान पर खपत होती है, लेकिन आरोपी ने विभाग से उतना उठाव नहीं किया, जितनी बिक्री उसकी दुकान पर दर्ज थी। दूसरी ओर, उसने शराब बाजार में सस्ती दरों पर बेचनी शुरू कर दी थी। इसी विसंगति के बाद जांच शुरू हुई और छापे की कार्रवाई हुई। सूत्रों के अनुसार, फतूही गांव में नकली शराब फैक्ट्री की जानकारी स्थानीय मुखबिरों को पहले से थी, लेकिन उन्होंने श्रीगंगानगर आबकारी अफसरों को सूचना देने के बजाय सीधे बीकानेर उपायुक्त को यह जानकारी दी। बीकानेर से स्पेशल टीम ने यहां पहुंचकर जाल बिछाया और फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।