जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की आत्महत्या मामले में नया मोड़, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में अमायरा की आत्महत्या मामले में परिजनों ने बड़ा खुलासा करते हुए स्कूल प्रशासन और शिक्षिकाओं पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन कक्षा में करीब 35 मिनट तक कई बच्चे अमायरा का मज़ाक उड़ाते रहे, लेकिन क्लास में मौजूद दो शिक्षिकाओं ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अमायरा बार-बार शिकायत लेकर शिक्षिकाओं के पास गई, लेकिन उसे ही डांटकर वापस भेज दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में क्या सामने आया:-
अमायरा की मां के अनुसार, पुलिस के निर्देश पर दिखाए गए अंतिम आधे घंटे के फुटेज में बच्ची स्पष्ट रूप से परेशान दिखाई दे रही है। वह कई बार शिक्षिका से मदद की गुहार लगाती दिखती है, एक बार तो हाथ जोड़कर सहायता मांगती है, लेकिन हर बार उसे अनदेखा कर दिया जाता है।
अभिभावकों के अनुसार घटनाक्रम:-
- सुबह अमायरा सबसे पहले क्लास में पहुंचती है, बाद में सहेलियों के साथ सामान्य रूप से बातचीत करती है।
- क्लास में हैलोवीन और जन्मदिन सेलिब्रेशन होता है।
- डांस क्लास से लौटने के बाद अमायरा अपनी सीट पर बैठती है।
- उसके आगे बैठे दो लड़के इलेक्ट्रिक ड्रॉइंग बॉक्स पर कुछ लिखते-मिटाते हैं और बार-बार उसे दिखाकर परेशान करते हैं।
- यह हरकत 8-10 बार दोहराई जाती है, जिससे अमायरा असहज होकर पांच बार शिकायत करने जाती है।
- हर बार शिक्षिकाएं उसकी बात को नज़रअंदाज़ कर देती हैं।
- अंत में बच्ची रोने लगती है, मानसिक रूप से टूट जाती है और रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद जाती है।
परिजनों का कहना है कि यदि शिक्षिकाएं समय रहते हस्तक्षेप करतीं, तो यह दुखद घटना रोकी जा सकती थी। मामला अब नए मोड़ पर पहुँचा है और पुलिस सीसीटीवी व बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

